वृक्षों वनों के बिना मानव जीवन सम्भव नही-एसओ पटरंगा।

रुदौली - अयोध्या

BeautyPlus 20190708092851518 save - वृक्षों वनों के बिना मानव जीवन सम्भव नही-एसओ पटरंगा।

  • वृक्षों वनों के बिना मानव जीवन सम्भव नही-एसओ पटरंगा।
  • 22 करोड़ वृक्षारोपण महाकुम्भ अभियान के तहत रुदौली रेंज में पौधरोपण शुरू।
  • सांसे हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम स्लोगन के साथ रुदौली रेंज में मनाया जा रहा वन महोत्सव

रुदौली अयोध्या

  • सांसे हो रही कम,आओ पेड़ लगाए हम ! स्लोगन के साथ वन विभाग ने 22 करोड़ पौधरोपण अभियान में बनाये गए माईक्रोप्लानिंग के तहत वन महोत्सव सप्ताह मना रहा।इसके तहत पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने के लिये रुदौली वन क्षेत्र में स्थित पटरंगा थाना परिसर में वन क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में समारोह पूर्वक वृक्षारोपण किये जाने के साथ पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी आयोजित की गई।जिसमें वृक्षो को मानव जीवन का आधार बताया गया।
  • पर्यावरण संरक्षण गोष्ठी को सम्बोधित करते हुये पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन का मुख्य आधार है वृक्षों वनों के बिना मानव जीवन सम्भव नहीं है।इन्होंने कहा कि वृक्षों की कमी से पर्यावरण पर खतरा बढने से मौसम में भी असन्तुलन पैदा हो रहा है जिससे प्राकृतिक आपदाओं में भी वृद्धि हो रही है वहीं जल के स्रोतों की भी कमी सामने आती जा रही है।
  • डिप्टी रेंजर वीरेंद्र तिवारी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये सभी की जिम्मेदारी है कि वह धरती को हरा भरा बनाने के लिये संकल्प के साथ वृक्षारोपण करें।वही उपनिरीक्षक सुदामा यादव ने कहा कि वृक्ष ही पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने में मददगार होते हैं।फॉरेस्टर नरेंद्र राव ने कहा वृक्षों से हमें जीवनदायिनी आक्सीजन मिलने के साथ तमाम वृक्षों में औषधीय तत्व भी प्राप्त होते हैं।
  • जिससे घातक बीमारियों से भी बचाव होता है।एसआई अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण पर मंडरा रहा गम्भीर खतरा बहुत बडी चिन्ता का विषय है।उप क्षेत्रीय वनाधिकारी सैय्यद ततहीर अहमद ने कहा सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि वो बडे पैमाने पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करें।
  • एसआई दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि सभी मानव को अपने जीवन मे कम से कम पांच पौध लगाने चाहिए।इस गोष्ठी को भाजपा जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष नसीम अहमद खां,प्रभात वर्मा,सहजराम,आदि लोगों ने भी सम्बोधित किया।
  • रोपण व संरक्षण की दिलाई गई शपथ
  • रुदौली वन क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम में गोष्ठी के बाद पौधों के रोपण व संरक्षण हेतु लोगों को शपथ भी दिलाई जा रही है।
  • पटरंगा थाने में मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम में एसआई पवन राठौर ने सभी पुलिस कर्मियों सहित गोष्ठी में मौजूद क्षेत्रीय ग्रामीणों को अधिक से अधिक पौधरोपण व उनके संरक्षण की शपथ दिलाई।
  • इस अवसर नगेंद्र सिंह,राम लौटन,संतोष पटेल,विनय मिश्र,विजय कुमार,सुनील कुमार,हरिशंकर यादव,अरविन्द मिश्र,जगदीश यादव,राम केवल,मोल्हे,भगौती,जय सिंह वर्मा,गुड्डू खां,कीर्ति,रजनी आदि लोग मौजूद रहे।
  • शोभायात्रा निकाल शंखनाद के बीच किया संकरी पौधे का रोपण
  • पटरंगा थाने में वन महोत्सव के अवसर पर आयोजित गोष्ठी के बाद रेंजर ओम प्रकाश व एसओ संतोष सिंह की अगुवाई में वनकर्मियों व पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्रीय ग्रामीणों हाथ मे पौधा लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली।यात्रा थानाध्यक्ष कार्यालय से निकलकर चारों ओर घूमते हुए पीछे भव्य मैदान में पहुंची।जहां पुरोहित बाबा दीक्षित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार व शंखनाद के बीच सर्व प्रथम पीपल बरगद पाकड़ के संकरी पौधों का रोपण किया गया।उसके बाद सभी लोगों ने बारी बारी आम नीम ईमली जामुन अमरूद बालम खीरा कनक चम्पा आदि छायाकार शोभाकार व आयुर्वेदिक पौधे का रोपण किया गया।
  • दर्जनों स्थानों पर मनाया गया वन महोत्सव
  • एक से सात जुलाई तक मनाये जाने वाले वन महोत्सव सप्ताह को रुदौली रेंज के दर्जनों स्थानों पर मनाया गया।एक जुलाई को वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय बसौड़ी से शुरू हुए कार्यक्रम क्रमवार गुरुदेवी इंटर कालेज उमापुर,परिषदीय विद्यालय वनमऊ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पूरे शाहलाल,कामाख्या धाम,पटरंगा थाना,आदि स्थानों पर समारोह पूर्वक मनाया गया।
  • जिसमें कई कार्यक्रमों रुदौली विधायक रामचंद्र यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। क्षेत्रीय वनाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि बारिश हो गई है अब माईक्रोप्लानिंग में मिले लक्ष्य के तहत पौधरोपण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *