विसुही नदी के पुल की रेलिंग से टकराई ट्रक।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के अयोध्या प्रयागराज हाईवे पर विसुही नदी चौरे बाजार में रविवार की रात बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि रविवार की रात करीब 3 बजे के आसपास अयोध्या की तरफ से सुल्तानपुर की तरफ जा रही, तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर नदी के पुल के रेलिंग से टकरा कर फस गई। गनीमत रही कि ट्रक पुल के नीचे नदी में नहीं गिरी। जिसके चलते ट्रक चालक और खलासी बाल बाल बच गए।
सूचना मिलने के बाद चौरे बाजार चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन कोई मानवीय हादसा ना होने के चलते राहत की सांस लिया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।