One day workshop on mental health concluded in the university - विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।

विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।
One day workshop on mental health concluded in the university - विश्वविद्यालय में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न।
अयोध्या।
अयोध्या अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में मंगलवार को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डा मुकेश पाठक ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। मानसिक स्वास्थ्य व्यक्ति को आंतरिक एवं बाह्य दोनों ही प्रकार से संतुलित करता है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का सामाजिक व्यवहार भी कहीं न कहीं मानसिक स्वास्थ्य पर ही निर्भर करता है। व्यक्ति की संतुलित मानसिक स्थिति ही उसे जीवन के नकारात्मक एवं विषम परिस्थितियों से बाहर निकालने में मदद करती है।
कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधित तथ्यों से जागरूक किया। डॉ प्रज्ञा पांडेय ने तनाव व चिंता को अपने मित्र व परिवार के साथ साझा करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रभात कुमार सिंह ने किया। कार्यशाला में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मौके पर स्वतंत्र त्रिपाठी, सीमा तिवारी, पीयूष साहू अभिषेक वर्मा, प्रदीप वर्मा, रंजीत कुमार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *