विशालकाय अजगर ने नीलगाय के बच्चे को निगला।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर तहसील क्षेत्र के शिवतर गांव में शनिवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के लोगों ने खेत में भारी भरकम अजगर को नील गाय के बच्चे को अपनी फांस में दबाए देखा। गांव के लोगों ने अपने स्तर से नीलगाय के बच्चे को बचाने के प्रयास करने के साथ ही बीकापुर वन विभाग की टीम को भी सूचना दी। वन विभाग की टीम के फॉरेस्ट गार्ड ने अजगर को कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर छोड़वा दिया।