विवाहिता को ससुराल में बंधक बनाकर उत्पीड़न करने का आरोप।
बीकापुर_अयोध्या।
विवाहिता को बंधक बनाकर प्रताड़ित करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने पति और सासु के विरुद्ध महिला उत्पीड़न सहित अन्य कई धाराओं में केस दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के पुहपी गांव निवासी निर्मला पत्नी कन्हैया लाल का आरोप है कि उसके पति कन्हैयालाल पिछले 2 वर्षों से उसे बंधक बनाकर रखते हुए जबरदस्ती दहेज व बिजनेस के नाम पर उसके मायके वालों से पैसे की मांग करते हैं। जानमाल की धमकी तथा शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हैं। उनके मायके वाले अब पैसा देने में सक्षम नहीं हैं। जिसके चलते 12 मार्च को सुबह करीब 8 बजे उनके पति कन्हैयालाल एवं सासु देवराजी द्वारा उन्हें कमरे में बंद करके गहदाला से मारा पीटा गया। तथा गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। हल्ला गुहार मचाने पर उनकी जान बची।