IMG 20231017 225544 795 - विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस।

विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस।

बीकापुर - अयोध्या
विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस।

IMG 20231017 225544 795 - विवाहिता के साथ अश्लील हरकत, केस।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली बीकापुर के एक गांव में विवाहिता के साथ घर में घुसकर अश्लील हरकत करने व विरोध करने पर पीटने के आरोप में पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि रमऊपुर गांव का निवासी आनंद दुबे 12 अक्तूबर को उन्हें अकेले जानकर घर में घुस गया। छेड़खानी करना लगा। साड़ी ब्लाऊज फार दिया,मना करने पर घर के चद्दर तोड़कर चूर-2 कर दिया और तरह-2 की जानलेवा धमकी दिया व जमकर खूब मारा पीटा है।

प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *