विवाद में युवती के चेहरे पर फेंकी गरमा गरम चाय,पुलिस ने एक के खिलाफ दर्ज किया केस।
अयोध्या।
नयाघाट पर मंगलवार को देर शाम चाय की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान एक युवती के ऊपर चाय फेंक दी गई। इससे वह झुलस गई। उसका श्रीराम अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने एक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नयाघाट निवासी शिवनंदन कौशल ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा जितेंद्र नयाघाट पुलिस चौकी के पास चाय का ठेला लगाता है। मंगलवार रात करीब 8 बजे बगल में चाय का ठेला लगाने वाले भीम व उसका भाई लक्ष्मण आए और उससे झगड़ा करने लगे। आरोप है कि इस दौरान लक्ष्मण ने चाय से भरा भगोना उनकी पुत्री सीमा के ऊपर फेंक दिया। इससे वह झुलस गई। मामले में अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में पता चला है कि जितेंद्र के ही हाथ में चाय का बर्तन था। जो झगड़े के दौरान उसकी बहन पर गिर गया। फिलहाल आरोपी लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है।