भारत और वेस्टइंडीज के बीच कटक में खेले गए तीसरे और फाइनल वनडे में टीम इंडिया ने विंडीज को 4 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 कब्जा कर लिया है. इस दौरान कप्तान कोहली ने सबसे बेहतरीन 85 रनों की पारी खेली लेकिन अंत टीम इंडिया को जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने जीत दिलाई. ठाकुर ने 6 गेंदों में 17 रनों की पारी खेली तो वहीं जडेजा ने 38. लेकिन इस जीत की नींव रखी ओपनर रोहित शर्मा और केएल राहुल ने. दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय पारी देखने को मिली. इस दौरान टीम इंडिया का पहला विकेट 122 रन पर गिरा जब दोनों ओपनर्स टीम इंडिया के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़ चुके थे।
भारत की पहला विकेट 122 रनों पर गिरा जब शानदार फॉर्म में नजर आ रहे रोहित शर्मा 63 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें होल्डर ने विकेट के पीछे आउट किया. इसके बाद सेट बल्लेबाज केएल राहुल का साथ देने क्रीज पर कप्तान कोहली आए. दोनों ने मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 150 के पार पहुंचाया. लेकिन तभी 167 रनों के स्कोर पर केएल राहुल 85 रनों पर आउट हो गए. इसके बाद विराट का साथ देने अय्यर आए लेकिन वो सिर्फ 7 रन बनाकर ही आउट हो गए. अय्यर के बाद पंत आए लेकिन वो भी एक चौका मारकर 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद जाधव भी विराट का साथ नहीं निभा पाए और 9 रन बनाकर वो भी आउट हो गए।
टीम इंडिया एक समय 228 रनों पर 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन तब विराट और जडेजा ने टीम के स्कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 286 रनों तक पहुंचाया. लेकिन तभी विराट कोहली कीमो पॉल की गेंद पर हिट विकेट आउट हो गए. इसके बाद पूरा दबाव जडेजा पर आ गया क्योंकि उनके साथ शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने आए. शार्दुल ठाकुर ने आते ही कमाल करना शुरू कर दिया और कोट्रेल के 3 गेंदों में ही 10 रन मार दिए. ऐसे में उन्होंने 6 गेंदों में 17 रन बना लिए थे. अब टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 7 रनों की जरूरत थी जहां जडेजा और ठाकुर ने अंत में टीम इंडिया को 4 विकेट से जीत दिलाकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा करवा लिया।