ब्यूरो रिपोर्ट बाराबंकी।
- फैजाबाद लोकसभा के अंतिम छोर पर बसे दरियाबाद ने एक बार फिर लल्लू सिंह को अपना सम्राट चुन लिया है। इस जीत में जितना मैजिक मोदी का चला उससे कहीं ज्यादा स्थानीय विधायक की डिप्लोमेसी कामयाब हुई। चुनावी कैम्पेन के दरम्यान जिस तरह से स्थानीय विधायक ने जोड़-तोड़ की राजनीति की और पार्टी के पक्ष में लोगो को एकजुट किया वो काबिले तारीफ रहा है। जिसके चलते भाजपा के लल्लू सिंह एकबार फिर संसद पहुंचने में कामयाब हुए। हालांकि फैजाबाद से सांसद लल्लू सिंह सभी विधानसभाओं से लगभग 65 हजार वोटों के अंतर से जीते लेकिन सबसे अधिक वोटों की लीड दरियाबाद ने ही दी।
- बाराबंकी की सियासत से सटा, फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र का दरियाबाद विधानसभा दोनों ओर से अंतिम छोर पर भले है लेकिन लल्लू सिंह की जीत का मार्जिन बढ़ाने मे सबसे आगे रहा। यहां कभी समाजवादियों का परचम लहराता था लेकिन 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद से यहां भाजपा की सुनामी चल रही है। यहां से तेज तर्रार युवा विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने वोटरों की किले बंदी ऐसी की जिससे विपक्षी चारों खाने चित्त हो गये। पूरे फैजाबाद लोकसभा में पांच विधानसभाएं अयोध्या, रुदौली, मिल्कीपुर, बीकापुर और दरियाबाद आती हैं। इन सभी विधानसभाओं में जीत के जश्न को सबसे ज्यादा दरियाबाद के वोटरो ने बढ़ाया।
- यहां से भाजपा को सबसे ज्यादा 1 लाख 24 हजार पांच वोट जबकि गठबंधन को छियानवें हजार आठ सौ इक्कयासी वोट मिले। इस तरह यहां से भाजपा की जीत का अंतर 27124 वोटों का रहा जो सभी विधानसभाओं की अपेक्षा सर्वाधिक है। इसका श्रेय बहुत हद तक विधायक सतीश चंद्र शर्मा को जाता है। क्षेत्र के ऐसे बड़े चेहरों का पार्टी में विलय करवाया जो कभी समाजवादियों के सिपाही रहे है। चुनाव के ऐन पहले विपक्षी खेमों में ऐसी सेंध लगाई की विपक्ष बिखरा हुआ नजर आया।
- रामसनेहीघाट बाराबंकी।
- दरियाबाद के लोकप्रिय विधायक सतीश चंद्र शर्मा की मेहनत का ही परिणाम है कि आज लोकसभा फैजाबाद से भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह विजयी हुए हैं। अगर पूरे फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में देखा जाए तो 5 विधानसभा हैं जिनमें अयोध्या, मिल्कीपुर, रुदौली, बीकापुर, व फैजाबाद लोक सभा के आखिरी छोर पर स्थित दरियाबाद विधान सभा है।
- इन सभी विधानसभाओं में अगर देखा जाए तो सतीश चंद शर्मा सबसे आगे सांसद लल्लू सिंह को वोट दिलाने में कामयाब रहे विधायक सतीश शर्मा की मेहनत का ही परिणाम है कि आज सांसद लल्लू सिंह के कोटे में दरियाबाद विधानसभा से जीत का अंतर करीब 27000 हजार रहा सांसद लल्लू सिंह को अन्य विधान सभाओं की अपेक्षा उनके खाते में इतने अधिक मत शामिल सामिल करवाये है जिसकी बदौलत वह फिर संसद में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने में सफल रहे।
- रामसनेहीघाट बाराबंकी विधायक सतीश शर्मा की लोकप्रियता का ही नतीजा है कि सांसद लल्लू सिंह अपने गृह जनपद फैजाबाद में चारों विधानसभाओं में अगर अलग अगल आंकडो को देखा जाए तो फैजाबाद जिले के चारो विधानसभा में जीत के अंतर में उतने मत वह हासिल नहीं कर पाए जितने की सांसद लल्लू सिंह की झोली में दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा ने डालें है।
- इसे मोदी मैजिक के साथ विधायक की लोकप्रियता ही कही जाएगी की सभी विपक्षियों को चारों खाने चित करने के बाद सांसद लल्लू सिंह को एक बार पुनः सांसद बनाने में अपनी महती भूमिका अदा की ऐसे दरियाबाद विधायक सतीश चंद शर्मा की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है हर जगह पर जीत की खुशी में विधायक सतीश चंद शर्मा भी शामिल हो रहे हैं।