316097388 869016474104082 6113669683892646293 n - विधायक की फटकार से बैकफुट पर कादीपुर पुलिस, आरोपित को कस्टडी से छोड़ा

विधायक की फटकार से बैकफुट पर कादीपुर पुलिस, आरोपित को कस्टडी से छोड़ा

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

विधायक की फटकार से बैकफुट पर कादीपुर पुलिस, आरोपित को कस्टडी से छोड़ा|

316097388 869016474104082 6113669683892646293 n - विधायक की फटकार से बैकफुट पर कादीपुर पुलिस, आरोपित को कस्टडी से छोड़ा

सुल्तानपुर|

पुलिस के इकबाल पर विधायक का रसूख भारी पड़ा। 3.50 लाख की टप्पेबाजी में पुलिस ने जिस भाजपा कार्यकर्ता को लॉकअप में बंद कर जंजीरों से जकड़ा था, उसे शनिवार की देर रात छोड़ना पड़ा। कादीपुर से भाजपा विधायक राजेश गौतम ने आरोपित को कस्टडी के दौरान जंजीरों से जकड़ने के मुद्दे को लेकर कादीपुर कोतवाल को जमकर फटकार लगाई थी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
दरअसल शुक्रवार को कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के बनकेगांव गांव निवासी भाजपा नेता ओमप्रकाश सिंह की बाइक की डिक्की में रखे 3.50 लाख रुपये निकाल लिए गए थे। पूरी घटना बगल के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया और शक के आधार पर शिवम नाम के एक व्यक्ति को उसी दिन हिरासत में ले लिया।
जिसे भाजपा आईटी सेल का कार्यकर्ता बताया जा रहा है। भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में जंजीरों में जकड़कर रखे जाने का एक वीडियो शनिवार को सामने आया, जिसके बाद कादीपुर के भाजपा विधायक राजेश गौतम का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने कादीपुर कोतवाल अनिल कुमार सिंह को बुलाया और जमकर फटकार लगाई।
रविवार को कादीपुर पुलिस ने लॉकअप में रखे गए आरोपित शिवम को छोड़ दिया। कादीपुर पुलिस पहले कह रही थी कि सीसीटीवी में जो व्यक्ति दिखाई दे रहा है वह शिवम ही है। इसीलिए उसे अरेस्ट किया गया। वहीं, कादीपुर पुलिस रविवार को यह कहती नजर आई कि शिवम को शक के आधार पर उठाया गया था, लेकिन पुख्ता सबूत नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। एसओ अनिल ने बताया कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *