IMG 20190727 100330 - विद्युत सबस्टेशन मंगारी के फीडरो पर विद्युत लगने से पशुओं के मौतों का सिलसिला जारी

विद्युत सबस्टेशन मंगारी के फीडरो पर विद्युत लगने से पशुओं के मौतों का सिलसिला जारी

बीकापुर - अयोध्या

 

 ♦स्टे वायर से करंट लगने के कारण बैल की मौत, दूसरा घायल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
बीकापुर-अयोध्या

कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत असरेवा, मजरे पचपेड़वा निवासी रामगहन मौर्य (लगभग 60 वर्षीय) शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे अपने बैलों के साथ धान की रोपाई के लिए खेत की तैयारी कर रहा था कि अचानक खेत में लगे विद्युत पोल से लगा स्टे तार के द्वारा पानी भरे खेत में विद्युत करंट दौड़ गया। जिसकी चपेट में आने से किसान के दोनों बैल पानी में ही गिर गये। जिससे एक बैल की मौके पर ही मौत हो गई तथा दूसरा घायल हो गया। किसान खुद किसी तरह खेत से निकल सका ।

▪ग्रामीणों की सूचना पर विद्युत सब स्टेशन मंगारी(रामनगर) पर सूचना देकर बिजली कटाई गई ।
♦ग्राम प्रधान की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे लेखपाल आशीष राय ने घटना की जानकारी हासिल की।तथा किसान को हुए क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजने की बात कही।
▪ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में लाइनमैन से पेट्रोलिंग नहीं कराई जाती जिसके कारण आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *