विद्युत विच्छेदन के दौरान जेई व लाइनमैन पर उपभोक्ता की पत्नी से अभद्रता का आरोप ।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना क्षेत्र में विद्युत विच्छेदन के दौरान अवर अभियंता सहित सहयोगी लाइनमैन पर उपभोक्ता की पत्नी से अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी शिकायत पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है।
मामला तारून थाना अंतर्गत कांधरपुर टिकरी गाँव का है। उपकेन्द्र तारुन के उक्त गांव निवासी शिवप्रकाश गोस्वामी 22 जनवरी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि घरेलू विद्युत उपभोक्ता है। जिसका कुछ बिल बकाया है। इसी को लेकर उपभोक्ता की अनुपस्थिति में घर में घुसकर विद्युत कनेक्शन काटते हुए, उनकी पत्नी कंचन को गाली देते हुए अभद्रता की।
पीड़ित ने जेई रंजीत कुमार व उसके सहयोगी संविदा लाइनमैन लाल बहादुर वर्मा पर रिपोर्ट दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है। उधर अवर अभियंता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार एवं बुनियाद बताया है।