विद्युत पोल से गिरकर संविदाकर्मी की मौत।
कूरेभार सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले के कुरेभार में संविदा कर्मी की पोल से गिरकर मौत हो गई। आए दिन विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही के चलते संविदा कर्मियों के साथ साथ उनके सहायकों की विद्युत पोल से गिर कर मौत हो रही है। फिर भी विभाग के आलाधिकारी कार्रवाई के बजाए लीपापोती कर मामले में इतिश्री कर लेते है। दो दिन पहले मोतिगरपुर में पोल पर चढ़े ठेका लाइनमैन की मौत के बाद शुक्रवार की रात कूरेभार में एक हादसे में संविदा कर्मी की पोल से गिरकर मौत हो गई।
शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र कूरेभार के श्रीरामपुर मजरे इरुल गांव में संविदा कर्मी मुकेश (पुत्र) जयलाल निवासी लमकना दूबेपुर के साथ उनके सहायक के रूप में अनिल कुमार पाठक (44) पुत्र स्व. रमाशंकर निवासी पाठक का पुरवा मजरे दाखिवारा थाना कूरेभार गया था। विद्युत पोल पर लोहे के पैडेल के सहारे चढ़कर काम कर रहा था कि अचानक उसका पैडल नीचे सरक गया और वह विद्युत पोल से सर के भल नीचे सड़क पर गिर गया। आनन फानन में संविदा कर्मी के साथ विभागीय लोगों ने उसे सीएचसी कूरेभार पहुंचाया, जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।