FB IMG 1696173515036 - विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर आयोजित हुआ विद्युत मेगा कैंप।

विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर आयोजित हुआ विद्युत मेगा कैंप।

बीकापुर - अयोध्या
विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर आयोजित हुआ विद्युत मेगा कैंप।
FB IMG 1696173515036 - विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर आयोजित हुआ विद्युत मेगा कैंप।
बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के विद्युत उपकेंद्र बीकापुर पर विद्युत उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य के निर्देशन में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए मेगा विद्युत कैंप का आयोजन किया गया। मेगा विद्युत कैंप का आयोजन करके बड़े पैमाने पर विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न प्रकार की समस्याओं का निदान किया गया। विद्युत मेगा कैंप में बिल संबंधित समस्याओं के संशोधन, मीटर खराबी की समस्या का निदान, विद्युत बिल की त्रुटियों को दुरुस्त करने, भार वृद्धि जैसी समस्याओं का समाधान किया गया।

उपखंड अधिकारी मनोज कुमार मौर्य के निर्देशन में चलाए गए मेगा कैंप में  बिल संशोधन के मामले,  विद्युत मीटर खराबी की शिकायत, डबल बिलिंग, विद्युत भार वृद्धि के मामले और शिकायतें दर्ज की गई। इसके अलावा विद्युत बिल की त्रुटियों को ठीक करने के बाद 5 लाख 50 हजार रुपए बकाया विद्युत बिल भी जमा कराया गया। मेगा विद्युत कैंप में एसडीओ मनोज मौर्य के अलावा लिपिक श्याम स्वरूप श्रीवास्तव, सुरेंद्र मिश्रा, घनश्याम यादव आदि विद्युत कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *