विद्यालय जा रही छात्रा अगवा, केस दर्ज।
अयोध्या_अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकर जिले में स्कूल के लिए निकली कक्षा 11 की छात्रा को एक युवक ने रास्ते से अगवा कर लिया। घटना की जानकारी होने पर छात्रा की मां ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 20 वर्षीया युवती घर से कुछ दूर स्थित विद्यालय में पढ़ती है। तहरीर के मुताबिक 26 जुलाई को छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। रास्ते में ही बनगांव निवासी सनी शर्मा ने उसे अगवा कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।