विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से ठगे 80 हजार रुपए।
अम्बेडकरनगर_उत्तर प्रदेश।
अम्बेडकर नगर दुबई की एक कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पेंटिंग का काम करने वाले श्रमिक देवहट निवासी जितेंद्र कुमार से 80 हजार रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसे दुबई जिस कंपनी में भेजा गया वहां पेंटर का काम कराने के बजाय उससे नाली और सड़क निर्माण में मजदूरी का काम नौ महीने तक कराया गया और पगार भी काफी कम दी गई। जिसके बाद वह किसी तरह वहां से अपने देश लौटा और पुलिस को मामले की तहरीर दी। जिसके बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ के आदेश पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
टांडा कोतवाली क्षेत्र के देवहट गांव निवासी जितेंद्र कुमार वॉलपेंटिंग का कारीगर है। उसकी मुलाकात करीब एक साल पहले अहिरौली थाना क्षेत्र के दरवन निवासी सुरेश कुमार से हुई। सुरेश ने पींड़ित को दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने की बात कही। इसके लिए उसे 80 हजार रुपए खर्च करने को कहा। विदेश में अच्छी नौकरी मिलने की लालच में उसने आरोपी को रुपए दे दिए। इसके बाद आरोपी ने उसे टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। दुबई में पेंटर का काम दिलाने की बात हुई थी, लेकिन वहां उसे नाली-सड़क बनाने के काम में बतौर मजदूर लगा दिया गया। पगार भी जो बताई गई थी उससे काफी कम दी जा रही थी। जिसके बाद पींड़ित ने एजेंट को फोन कर पूरी बात बताई। जिसके बाद एजेंट सुरेश ने कुछ दिन इंतजार करने को कहा। वहीं नौ माह का समय बीत गया लेकिन उसे वॉल पेंटिंग का काम नहीं मिला। ऐसे में पींड़ित जितेंद्र किसी तरह स्वदेश लौटा और मामले की शिकायत पुलिस से किया। पींड़ित ने जब एजेंट सुरेश से अपना पैसा वापस मांगा तो उसने जान से मारने की धमकी दी।
इस मामले पर प्रभारी निरीक्षक टांडा संतोष कुमार सिंह ने बताया पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच-पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।