319540498 719847032836197 1788413052592814339 n - विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

लखनऊ

विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार|

319540498 719847032836197 1788413052592814339 n - विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते आबकारी इंस्पेक्टर को किया गिरफ्तार

मेरठ

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां रिश्वत लेते हुए आबकारी इंस्पेक्टर रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें मेरठ विजिलेंस टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, ठेके के सेल्समैन से एक लाख रुपये लेते पकड़ा गया है इंस्पेक्टर। बता दें कि आबकारी इंस्पेक्टर का नाम आशुतोष दुबे है।
आरोप है कि अपने ही विभाग के आरक्षी सुरेश कुमार से चिकित्सापूर्ति के कागजात पूरे करने के नाम पर पांच हजार रुपये की रिश्वत ली थी। बताया गया कि बाबू राजकुमार सिंह ने एक हजार रुपये दो दिन पहले लिए थे।
पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार ने तीन दिन पहले एंटी करप्शन विभाग में मामले की शिकायत की थी। शिकायत मिलने के बाद ही एंटी करप्शन विभाग की टीम ने कार्रवाई की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *