विजिलेंस के छापे से कैंट स्टेशन पर रही हलचल।
अयोध्या।
अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर बृहस्पतिवार देर शाम उत्तर रेलवे दिल्ली की विजिलेंस टीम ने छापा मारा था। यह छापा वाणिज्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के खिलाफ मिली शिकायत पर मारा गया था। इससे पहले भी उक्त अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई भी हो चुकी है और वह तीन महीने के लिए निलंबित किया जा चुका है।
विजिलेंस टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक स्टेशन परिसर में दस्तावेजों की जांच की और कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों से पूछताछ की। विजिलेंस अधिकारियों ने कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए। जिस अधिकारी की जांच की जा रही है, वह 1995 से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर ही तैनात हैं। विजिलेंस टीम की कार्रवाई से रेलवे कर्मचारियों में हलचल है।