a3874461 13a9 4eb7 b9e5 3d0438b572ca 1669285854346 - वाहनों की जांच में 108 का कटा चालान, वाहन चालकों दिखे भयभीत,

वाहनों की जांच में 108 का कटा चालान, वाहन चालकों दिखे भयभीत,

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश

250 वाहनों की जांच में 108 का कटा चालान, वाहन चालकों दिखे भयभीत, सुल्तानपुर में SP ट्रैफिक ने की बड़ी कार्रवाई|

a3874461 13a9 4eb7 b9e5 3d0438b572ca 1669285854346 - वाहनों की जांच में 108 का कटा चालान, वाहन चालकों दिखे भयभीत,

सुल्तानपुर|

यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप व सुधार की गति को तेज करने के लिए क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतरे। उन्होंने वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें सड़क पर चलने के नियम बताएं जा रहे हैं।
क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम दलबल के साथ अमहट चौराहे पर पहुंचे। दो-चक्का व चार-चक्का वाहन चालकों से लाइसेंस, हेल्मेट, सीट बेल्ट, काली फिल्म तथा वाहन के कागजात चेक किया। लगभग 250 वाहनों की जांच में 108 वाहन में कमियां मिली। क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम के निर्देश पर ईएसआई परवेज आलम, ईएसआई शिवशंकर यादव ने नियम विरुद्ध फर्राटा भरने वाले वाहनों का चालान किया।
सीओ ट्रैफिक अब्दुल सलाम ने कहा कि वाहन स्वामी अपने वाहन को सड़क पर लाने से पहले जांच ले की उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस, हेल्मेट तथा वाहन के वैध कागज़ात मौजूद है। इसी तरह से चार-चक्का वाहन चालकों को भी आश्वस्त हो जाना चाहिए की सीट बेल्ट, काली फिल्म व साथ में वाहन के पेपर हैं। यदि नहीं हैं तो पहले नियमानुसार दुरूस्त कर ले तभी यात्रा पर निकले।
जब भी पुलिस वाहन के कागजात मांगें तो अवश्य दिखाए। पुलिस आपकी सुरक्षा और सुरक्षित यात्रा के लिए खड़ी है। क्षेत्राधिकारी यातायात अब्दुल सलाम ने कहा कि सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए निर्धारित औपचारिकताए पूरी करके ही निकले। निर्धारित गति पर ही यात्रा करें, क्योंकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *