वाराणसी में वर-वधु ने अपनी शादी के दिन एक-दूसरे के गले में फूलों की जगह प्याज और लहसुन की माला डाली। इतना ही नहीं, शादी में आए मेहमानों ने भी नवदंपती को प्याज और लहसुन की टोकरी भेंट की।
सपा नेता कमल पटेल ने कहा- पिछले एक महीने से प्याज की कीमतें आसमान को छू रहीं हैं। इसलिए अब लोग प्याज को सोने की तरह कीमती मानने लगे हैं। इस शादी में दूल्हा और दुल्हन ने प्याज और लहसुन की माला का इस्तेमाल किया है। प्याज 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहा है।