वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह ‘ सूर्य ‘ के निधन पर जिले में शोक की लहर

अयोध्या आस-पास

BeautyPlus 20190613123002816 save - वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व राज्यसभा सांसद राजनाथ सिंह ' सूर्य ' के निधन पर जिले में शोक की लहर

  • अपने पत्रकार धर्म एवं गरिमा को बनाएं रखें और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी सकारात्मक पत्रकारिता करें : राजनाथ सिहं सूर्य 
  • सम्पादन – कला के आचार्य, सूर्यवंश क्षत्रियों के स्वाभिमान, हिन्दी पत्रकारिता के बृहन्मयी, राष्ट्र – भाषा का उन्नयन तथा राष्ट्रीय संस्कृति की गौरव स्थापना को अपने जीवन का लक्ष्य समझने वाले रामनगरी अयोध्या जनपद के सूर्यवंश क्षत्रियों के चर्चित ग्राम पंचायत जनौरा निवासी प्रख्यात पत्रकार श्रद्धेय परम पूज्य श्रीयुत राजनाथ सिहं “सूर्य “जी का आज भोर में निधन हो गया।
  • दैनिक जागरण अयोध्या के ब्यूरों प्रमुख रमाशरण अवस्थी ने अपने शोक संदेश में कहा कि पूर्व राज्यसभा सदस्य (भाजपा) श्रद्धेय श्री राजनाथ सिहं जी सदियों तक अपने आकर्षक लेखनी तथा प्रखर विचारों के कारण सबके दिलों पर राज करेगें।
  • पत्रकार बिपिन सिहं “सूर्यवंशी “देवगढ़ ने दुःख प्रगट करते हुए बताया कि राज नाथ सिहं जी का महान् व्यक्तित्व तथा कृतित्व हिन्दी पत्रकारिता के विकास मार्ग का प्रकाश स्तम्भ है। अयोध्या दैनिक जागरण परिवार ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *