IMG 20230911 213556 855 - वन विभाग की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित डिपो।

वन विभाग की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित डिपो।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
वन विभाग की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित डिपो।

IMG 20230911 213556 855 - वन विभाग की मिली भगत से अवैध रूप से संचालित डिपो।

कूरेभार_सुल्तानपुर।

सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में अवैध रूप से प्रतिबंधित कीमती लकड़ियों की कटान धडल्ले से चल रही है। इतवार को कूरेभार क्षेत्र के सेमरी रोड पर स्थित इरुल चौराहा के पास लाखों रुपए की कीमती लकड़ी अवैध रूप से संचालित डिपो पर देखी गई ।

वन विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है, यही नहीं रोज दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रूप से परिवहन करके अवैध डिपो पर ला रहे हैं। लकड़ी खरीदने के कारोबारी ग्रामीण क्षेत्र से सौदा करके लकड़ी खरीदते हैं, फिर उसकी कटाई का कार्य होता है। ट्रैक्टर ट्राली बेधड़क अवैध लकड़ी भरकर परिवहन करते हैं, परिवहन के दौरान भी इनसे किसी प्रकार की कोई रोका टोकी भी नहीं होती है।

 मामले में वन विभाग के डीएफओ से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल बंद था, वन विभाग के रेंजर से बात करना चाहे तो उनका मोबाइल नंबर भी बंद पाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *