pujara century - वनडे को बनाया T-20 क्रिकेट, लगातार दो मैचों में जड़ा शतक के लिए धुआंधार पारी।

वनडे को बनाया T-20 क्रिकेट, लगातार दो मैचों में जड़ा शतक के लिए धुआंधार पारी।

खेल जगत

वनडे को बनाया T-20 क्रिकेट, लगातार दो मैचों में जड़ा शतक के लिए धुआंधार पारी। 

भारतीय टीम की नजर इस समय ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप पर है। विश्व कप से पहले टीम इंडिया अपनी पूरी तैयारी करने में जुटी हुई है कई खिलाड़ियों को बार-बार मौका मिल रहा है। T-20 वर्ल्ड कप में जगह बनाने के लिए भारतीय टीम के कई प्लेयर महाराजा T-20 ट्रॉफी लीग 2022  खेल रहे हैं तो वही इंग्लैंड में हो रहे रॉयल लंदन वनडे कप 2022 खेल रहे हैं।

pujara century - वनडे को बनाया T-20 क्रिकेट, लगातार दो मैचों में जड़ा शतक के लिए धुआंधार पारी।

जिसमें उनका प्रदर्शन शानदार रहा है उसी प्रदर्शन की बदौलत उनको टीम का कप्तान बनाया गया। हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा इन दिनों इंग्लैंड में रॉयल लंदन कब खेल रहे हैं | उससे पहले वह टेस्ट काउंटी मैच खेल रहे थे उसमें उन्होंने चार दोहरे शतक लगाए और अब अपना शानदार फार्म रॉयल लंदन वनडे कप में जारी रखते हुए लगातार दो शतक जड़ चुके हैं चेतेश्वर पुजारा सनसेक्स (Sussex)टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उनको टीम का कप्तान भी बना दिया गया है इसी वजह से पुजारा खूब चर्चा हो रही है। पुजारा ने पहले वरिकशायर के खिलाफ 80 गेंदों में 7 चौके और दो छक्कों की मदद से 107 रन की पारी खेली थी और उसके बाद उन्होंने सरे के खिलाफ दूसरे वनडे में 131 गेंदों का सामना करते हुए 20 चौके और 5 छक्कों की मदद से 174 रनों की शानदार धमाकेदार पारी खेली।

sX95J2dRri7WZdwI - वनडे को बनाया T-20 क्रिकेट, लगातार दो मैचों में जड़ा शतक के लिए धुआंधार पारी।

इस साल रॉयल लंदन में चेतेश्वर पुजारा के अलावा उमेश यादव और कुणाल पांड्या भी खेल रहे हैं उमेश यादव मिडिलसेक्स (Middlesex) ,क्रुणाल पांड्या वरिकशायर (Warwickshire) के लिए खेल रहे हैं। उमेश यादव फ़िलहाल इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज है। क्रुणाल पांड्या ने भी गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया है,उमेश यादव इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज हैं कुणाल पांडे ने भी अपने बल्ले और गेंद से भी कमाल किया और वॉशिंगटन सुंदर पहले ही अपना जलवा टेस्ट मैचों में खेल चुके हैं , इंग्लैंड काउंटी क्रिकेट 2022 में ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *