लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आयोजित हुए कार्यक्रम
बीकापुर_अयोध्या|
लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को तहसील क्षेत्र में विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा बनाए रखने की शपथ के साथ अपने देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लेते हुए एकता दिवस मनाया गया।
इस मौके पर सिंचाई विभाग के निरीक्षण ग्रह डाक बंगला से बीकापुर विकासखंड परिसर तक रन फॉर यूनिटी एकता रैली निकालकर राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ लेकर एवं सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद करते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का सत्य निष्ठा से संकल्प लिया गया।
रैली को भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रन फॉर यूनिटी रैली में आयोजक ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश पांडे राना, राजकुमार वर्मा, भरत जी श्रीवास्तव, इंद्रसेन सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवकुमार सिंह, मेवा लाल वर्मा सहित भाजपा कार्यकर्ता और ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान गोष्ठी का भी आयोजन हुआ गोष्ठी में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जीवन वृतांत पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान सह भोज का भी आयोजन हुआ।
इसके अलावा कोतवाली बीकापुर, तहसील कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, विद्युत उप केंद्र, नलकूप खंड सहित विभिन्न स्थानों पर लोगों द्वारा सरदार वल्लभभाई की जयंती पर उन्हें याद किया। तथा चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दे कर नमन किया गया।