लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने की बैठक।
अयोध्या। अयोध्या आगामी लोकसभा चुनाव को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने एसएसपी राजकरण नय्यर, अन्य संबंधित अधिकारियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी/प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं बारीकियों से राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को विस्तृत रूप से अवगत कराया। जिला निर्वाचन अधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाताओं के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रत्येक मतदेय केंद्र पर एक-एक व्हीलचेयर की व्यवस्था उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर मतदान से पांच दिवस पहले मतदाता पर्ची उपलब्ध करा दी जाएगी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषि राज, जॉइन मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी बीकापुर ध्रुव खडिया, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्वाति शर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन, एडीएम सिटी, एडीएम वित्त एवं राजस्व, मुख्य कोषाधिकारी, एडीएम भूमि अध्याप्ति, मुख्य राजस्व अधिकारी, एसपी ग्रामीण, एडीएम कानून व्यवस्था सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों यथा भाजपा, बसपा, सपा आदि के पदाधिकारी व मौजूद रहे।