लॉ कॉलेज में धोखाधड़ी के मामले में तीन नामजद।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के गंडई में संचालित जीएस कॉलेज ऑफ लॉ में प्रबंधकीय विवाद को लेकर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया है।
इनायतनगर थाना क्षेत्र के अछोरा पूरे कोकलत तिवारी निवासी अनिरुद्ध कुमार तिवारी ने दर्ज एफआईआर में बताया कि आरोपियों ने उन्हें षड्यंत्र के तहत कॉलेज के प्रबंधक व ट्रस्ट के संस्थापक सचिव पद से हटा दिया। बिना किसी सूचना और कार्यवाही के कूटरचित प्रपत्रों के जरिये 08 जनवरी, 2024 को विश्वविद्यालय से मिलीभगत करके कॉलेज की प्रबंध समिति में परिवर्तन करा दिया। जबकि कॉलेज की पूर्व में जारी प्रबंध समिति जुलाई 2027 तक विधिमान्य है।
प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जौनपुर के मीरापुर मधुपुर निवासी राजेंद्र यादव उर्फ राजन यादव, जीही कॉलोनी मयूर विहार दिल्ली निवासी सजीव कुमार गुप्ता व अनुज गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज करके जांच की जा रही है।