302185539 824928408512889 7391092040988376274 n - लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े अयोध्या से तार,एक हिस्ट्रीशीटर का आवास था गैंग का ठिकाना....... बाहुबली नेता और विधायक की हत्या का था मकसद

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े अयोध्या से तार,एक हिस्ट्रीशीटर का आवास था गैंग का ठिकाना……. बाहुबली नेता और विधायक की हत्या का था मकसद

अयोध्या उत्तर प्रदेश

लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े अयोध्या से तार,एक हिस्ट्रीशीटर का आवास था गैंग का ठिकाना……. बाहुबली नेता और विधायक की हत्या का था मकसद |

302185539 824928408512889 7391092040988376274 n - लॉरेंस बिश्नोई गैंग के जुड़े अयोध्या से तार,एक हिस्ट्रीशीटर का आवास था गैंग का ठिकाना....... बाहुबली नेता और विधायक की हत्या का था मकसद

अयोध्या |
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गैंग को लेकर एक खुलासा हुआ है। लॉरेंस गैंग ने अयोध्या के पूरा बाजार में ठिकाना बनाया था। यहां एक हिस्ट्रीशीटर के आवास पर इस गैंग से जुड़े लोग किसी बाहुबली नेता और विधायक की हत्या के इरादे से रह रहे थे। सोमवार रात STF ने छापा मारकर गैंग के कुछ सदस्यों को पकड़ा है।
हालांकि, एसएसपी प्रशांत वर्मा ने मामले में कहा कि इस बारे मे कोई जानकारी ही नहीं हैl दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए टीम अयोध्या के आस-पास के जिलों लखनऊ,सुल्तानपुर सहित नेपाल बार्डर तक सक्रिय बताई जा रही हैl सूत्रों के अनुसार एसटीएफ ने हत्या में प्रयोग किए जाने के लिए लाई गई 50 कैलिबर की स्नाइपर रायफल भी बरामद कर ली हैl
बताया जाता है कि बाहुबली नेता की हत्या के लिए विश्नोई का भतीजा सचिन विश्नोई और मूसेवाला हत्याकांड में शामिल कपिल पंडित समेत कई लोग का ठिकाना पूरा बाजार एरिया बना रहा। इस बात की भनक स्थानीय पुलिस को नहीं लग सकी। देश के टॉप शूटरों की जिले में सक्रियता से बाहुबली नेता काफी परेशान हो गए हैं।
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब की मानसा सीट से 2022 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वे आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे। लॉरेंस गैंग ने बंबिहा गैंग के करीबी होने के शक में मूसेवाला की हत्या कराई है।
लॉरेंस ने 2018 में जोधपुर कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान सलमान को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद सलमान सिर्फ दो बार ही जोधपुर में कोर्ट पेशी हुई थी।। दोनों बार उनकी सुरक्षा सख्त रखी गई थी। सलमान के वकील को भी धमकी भरा लेटर मिला था। ऐसा ही लेटर उनके पिता सलीम खान को भी मिल चुका था। इसके बाद यह आशंका जताई जा रही थी कि ये लेटर लॉरेंस ने ही भेजे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *