लॉक डाउन के बीच कुष्ठ रोगियों के लिए मसीहा बन रही अयोध्या पुलिस।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
FB IMG 1586327358919 - लॉक डाउन के बीच कुष्ठ रोगियों के लिए मसीहा बन रही अयोध्या पुलिस।✍कुंवर समीर शाही, अयोध्या
  • कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण हजारों गरीब और मजदूर परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे जरुरतमंद परिवारों के लिए अयोध्या जनपद में खाकी मददगार साबित हो रही है। पुलिसकर्मी रोजाना कच्ची बस्ती और झुग्गी-झोपडिय़ों में जाकर हजारों जरुरतमंद परिवारों को राशन और भोजन के पैकेट उपलब्ध करा रहे हैं।
  • कुष्ठ रोगियों के लिए मसीहा बने रामनगर चौकी इंचार्ज
  • खाकी में ही कुछ लोग ऐसे भी हैं जो गुपचुप रुप से भी सेवा कर रहे हैं पर उनके लिए हम जैसे मीडिया वालों से बच पाना भी आसान नहीं है। बता दे कि ऐसा ही एक नजारा हमें अयोध्या के शहरी क्षेत्र में स्थित कुष्ठ आश्रम में देखने को मिला जहाँ रामनगर चौकी इंचार्ज अमर चौरसिया पूरी निष्ठा से कुष्ठ आश्रम में रहने वाले सैकड़ों निराश्रितों को खाने के पैकेट और राशन बाँट रहे है साथ ही बच्चों को भी बिस्कुट और दूध बाँट कर खुश कर रहे है। इतना ही नही रास्ते में मिलने वाले सभी सफाई कर्मियों को भी खाना और बिस्कुट देकर उनके खाने का इंतजाम रहे हैं।
  • खाकी को सैल्यूट कर रहा आमजन
  • जिले में लॉक डाउन के चलते हजारों परिवारों का रोजगार छिन गया है। दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग अपने घरों में बैठ गए हैं और उनके परिवारों पर भोजन का संकट मंडराने लगा है। ऐसे परिवारों की मदद के लिए अयोधया जिला पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के कुशल निर्देशन में पुलिस भोजन और राशन की व्यवस्था कर रही है। FB IMG 1586327354924 - लॉक डाउन के बीच कुष्ठ रोगियों के लिए मसीहा बन रही अयोध्या पुलिस।सभी थानाधिकारी अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र की कच्ची बस्ती व झुग्गी-झोपडिय़ों में जा रहे हैं और जरुरतमंद गरीब परिवारों को राशन किट दे रहे हैं।
  • वहीं, कई थानों के पुलिसकर्मी भोजन तैयार करा इन बस्तियों में जाकर लोगों को बैठाकर खिला रहे हैं। हमेशा रौब में दिखने वाली खाकी का यह सामाजिक चेहरा देखकर हर कोई खाकी की नुमाइंदों को सैल्यूट कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *