download 9 - लैपटॉप से लैस किए गए ग्राम पंचायत सचिव, जिलाधिकारी व सीडीओ ।

लैपटॉप से लैस किए गए ग्राम पंचायत सचिव, जिलाधिकारी व सीडीओ ।

अयोध्या आस-पास

लैपटॉप से लैस किए गए ग्राम पंचायत सचिव, जिलाधिकारी व सीडीओ ।

download 9 - लैपटॉप से लैस किए गए ग्राम पंचायत सचिव, जिलाधिकारी व सीडीओ ।

अयोध्या।

अयोध्या में ग्राम पंचायत सचिव के कार्यों को सुलभ करने के लिए पंचायती राज विभाग अब उन्हें लैपटाप से लैश कर रहा है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार व मुख्य विकास अधिकारी अनिता यादव 58 ग्राम पंचायत सचिवों को लैपटाप वितरित किया। ग्राम पंचायत सचिवों को परंपरागत कार्यों के अतिरिक्त यूनिक कार्य भी करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि लैपटाप का प्रयोग सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का डाटा कलेक्शन में भी करें। योजनाओं की जानकारी सबसे अहम होती है इससे जन सामान्य को जानकारी प्रदान करने में सुगमता होगी। 

एक्सेल सीट पर ग्राम पंचायत विस्तृत डाटा यथा परिवार रजिस्टर, जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र सम्बंधी डाटा, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों आदि का अद्यतन डाटा रखें, इससे कार्यो में सुगमता प्राप्त होगी और पंचायत सचिव अपने कार्य प्रणाली को सरल एवं सुविधा जनक बना सकते है

डीपीआरओ ने बताया कि 150 ग्राम पंचायतों गौशाला के लिए भूमि चयन का चयन किया गया है।

जिलाधिकारी ने उनमें कार्य प्रारम्भ करने तथा शेष ग्राम पंचायतों में भी अस्थाई निराश्रित गौ आश्रय स्थल स्थापित एवं संचालित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों में बने सामुदायिक भवनों कीे भी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए डीपीआरओ को निर्देशित किया। इस अवसर पर डीपीआरओ, ग्राम पंचायत सचिव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *