लेखपाल संघ ने 13 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना, मांगे न पूरी हुई तो 17 सितम्बर से होगा वृहद् आंदोलन….रवि पाठक

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190904 WA0004 - लेखपाल संघ ने 13 सूत्री मांगो को लेकर दिया धरना, मांगे न पूरी हुई तो 17 सितम्बर से होगा वृहद् आंदोलन....रवि पाठकरुदौली/अयोध्या

लेखपाल प्रशासन का महत्वपूर्ण अंग होने के दायित्वबोध होने के साथ लोक सभा चुनाव,प्रधान मंत्री किसान सम्मान योजना, वृक्षारोपण सहित अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं में पूर्ण निष्ठा एवं परिश्रम के साथ दिन रात काम किया है लेकिन खेद की बात है कि लगातार लेखपाल संवर्ग की उपेक्षा की जा रही है जिससे आहत होकर प्रदेश के 32000 लेखपाल आंदोलन के लिए बाध्य है।
यह बातें उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की 13 सूत्रीय मांगों के समर्थन में तहसील रूदौली में आयोजित एक दिवसीय धरने को सम्बोधित करते हुए लेखपाल संघ के तहसील अध्यध रवि पाठक ने कही।उन्होंने कहा कि समस्त मांगें 16 सितम्बर तक पूरी न हुई तो 17 सितम्बर से उ0प्र0 लेखपाल संघ वृहद् आन्दोलन को बाध्य होंगे।
धरने को कुलदीप श्रीवास्तव,यशवंत प्रताप,सुभाष मिश्रा,राकेश मिश्रा,कृष्णा प्रसाद,नकछेद भारती, शौरव सिंह,अमित तिवारी,नीलिमा गौड़,सीमा पाण्डेय आदि लेखपालो ने भी सम्बोधित किया।धरने की अध्यक्षता रवि पाठक ने व् संचालन बृजनाथ दूबे ने किया।अन्त में मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ को सम्बोधित मांगपत्र उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह को सौंपा।इस मौके पर तहसीलदार शिव प्रसाद व् नायब तहसीलदार पैग़ाम हैदर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *