1688919131885 - लूट की सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो सौ रुपये गायब होने को 112 पर बताया लूट।

लूट की सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो सौ रुपये गायब होने को 112 पर बताया लूट।

रुदौली-अयोध्या

लूट की गलत सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो सौ रुपये गायब होने को 112 पर बताया लूट।

1688919131885 - लूट की सूचना देने वाला आरोपी गिरफ्तार, दो सौ रुपये गायब होने को 112 पर बताया लूट।

अयोध्या।

अयोध्या जिले के रुदौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार की देर शाम लोहियापु पर अचानक लूट की सूचना से रुदौली की पुलिस हलकान हो गई। रुदौली कोतवाल देवेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम लगभग 6 बजे 112 पर सूचना आई कि लोहियापुल पर पैसों की लूट हो गई है। आनन फानन ने जब क्षेत्राधिकारी व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तो सूचनादाता व्यक्त नशे की हालत में मिला जिसने सरसों बेचकर 200 रूपये लिए थे जिसे साथ के लोगों ने ले लिया। नशे के हालत में युवक ने झूठी शिकायत की थी। उक्त व्यक्त की पहचान संदीप निवासी गौरियामऊ के रूप में हुई।

सीओ संतेंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि युवक का शांतिभंग में चालान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *