लूट करने में नाकाम बदमाशों ने गृह स्वामी को मारी गोली, रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर से ले गए नकदी।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के मानापुर मजरे खरकपुर गांव में सोमवार रात धावा बोल बदमाशों ने एक रिटायर्ड डिप्टी एसपी के घर से नकदी पार कर दी। एक घर में वारदात को अंजाम देने में असफल होने पर गृहस्वामी को गोली मार दी। वहीं एक अन्य घर में भी वारदात का प्रयास किया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने मौका मुआयना किया। गोली मार कर घायल करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। अभी अन्य मामलों में पुलिस को शिकायत नहीं मिली है।
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार मध्य रात्रि हथियार बंद पांच-छह लोगों ने मानापुर के मजरे खरकपुर गांव में धावा बोला। रात लगभग 3 बजे बदमाश एक बांस के सहारे गांव निवासी ठेकेदार संतोष कुमार वर्मा की छत पर चढ़ गए और जीने की ग्रिल तथा दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। नवजात बच्चे के रोने के चलते जगी संतोष की बहन ने गुहार लगा दी। संतोष छत पर पहुंचा तो बदमाश उसी बांस के सहारे नीचे उतर भागने लगे। संतोष ने नीचे उतर बदमाशों को दौड़ाया, तो उनमें से एक ने फायर कर दिया। बाएं तरफ जांघ के नीचे गोली लगने से वह घायल हो गए। फायरिंग की आवाज पर गांव के लोग एकत्र हो गए और जल निगम के घायल ठेकेदार संतोष वर्मा 38 वर्ष (पुत्र) स्व उमाशंकर को जिला अस्पताल पहुंचाया। मिल्कीपुर विधायक अवधेश प्रसाद,एसएसपी राज करन नय्यर ने अस्पताल पहुंचकर हालचाल लिया है, पींड़ित के चाचा और शिकायतकर्ता हरिशंकर वर्मा ने बताया कि तीन बदमाश दरवाजे पर खड़े थे और तीन छत पर चढ़े हुए थे। पीछा करने पर बदमाशों ने भतीजे संतोष पर गोली चला दी।
सीओ अयोध्या आशुतोष मिश्र व थाना प्रभारी रतन शर्मा ने टीम के साथ जांच पड़ताल की है।
गांव में घुसे बदमाशों ने रात करीब 2 बजे के गांव निवासी आजाद सिंह का मुख्य द्वार खोलने की कोशिश की। इसी दौरान आहट पर गेट के पास ही बरामदे में सो रहे, आजाद की नींद खुल गई तो बदमाश भाग निकले। इसके बाद बदमाश गांव के पश्चिमी और उत्तरी छोर पर स्थित गोरखपुर में एंटी करप्शन विभाग से सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी राम सेन सिंह के मकान पर पहुंचे और दरवाजे पर निर्माणाधीन पानी की टंकी के पास रखे बांस के सहारे सुरक्षा बाउंड्री वाल पर खींचे गए तार को काट पिछवाड़े से छत पर चढ़ गए। छत के जीने से भीतर पहुंचे बदमाशों ने कमरे में आलमारी में रखी करीब 15 हजार की नकदी समेट ली।
आगामी मार्च माह में उनकी पुत्री की शादी तय है। यहीं पर रहकर पढ़ाई करने वाले डिप्टी एसपी के भांजे विशाल सिंह (पुत्र) भवानी बक्स सिंह की नींद खुली, तो वह माजरा जानने के लिए छत की तरफ भागे, लेकिन तब तक बदमाश जा चुके थे। विशाल का कहना है कि मामले की जानकारी मामा को दी गई है। शिकायत पुलिस को दी जाएगी।