images 2 12 - लावारिश शव को पुलिस भूल गई शिनाख्त व पोस्टमार्टम।

लावारिश शव को पुलिस भूल गई शिनाख्त व पोस्टमार्टम।

अयोध्या आस-पास

लावारिश शव को पुलिस भूल गई शिनाख्त व पोस्टमार्टम।

1689276435642 - लावारिश शव को पुलिस भूल गई शिनाख्त व पोस्टमार्टम।

अयोध्या ।

लावारिश होने के चलते उसका शव जिला अस्पताल के मोर्चरी में पड़ा है। जिला अस्पताल की ओर से मेमो के बावजूद पुलिस ने न तो मृतक के शिनाख्त की कवायद शुरू कराई और न ही शव को पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर भेजवाया। जिसके चलते जिला अस्पताल प्रशासन ने पोस्टमार्टम कराने के लिए रिमांडर पत्र भेजा है। 10 जुलाई को दोपहर बाद  हाइवे पर कैंट थाना के सहादतगंज चौकी क्षेत्र स्थित वर्मा ढाबा के पास एक 35 वर्षीय युवक पड़ा मिला था। चौकी पुलिस के सिपाही विनोद की सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट शिव बहादुर व ईएमटी नवनीत पांडेय ने उसे शाम को  जिला अस्पताल पहुँचाया था तो इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने परीक्षण के बाद मृतक घोषित कर लावारिश के रूप में शव मोर्चरी में रखवाया था। और मेमो कोतवाली नगर को भेजवाया था, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई को आगे नहीं बढ़ाया और शव मोर्चरी में ही पड़ा है।

images 2 12 - लावारिश शव को पुलिस भूल गई शिनाख्त व पोस्टमार्टम।

पुलिस को लिखापढ़ी के बाद शव को शिनाख्त और पोस्टमार्टम के लिए आधुनिक चीरघर भेजवाना था। जिला अस्पताल प्रशासन का कहना है कि अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए अनुस्मारक पत्र कोतवाली नगर को भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *