लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में बाग में लटकता मिला शव, परिजनों द्वारा हत्या की जताई जा रही है आशंका।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारुन थाना अंतर्गत गयासपुर पुलिस चौकी के इछौरी गांव के पास बाग में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के जेरुवा गांव निवासी करीब 18 वर्षीय युवक किशन पुत्र रामजीत का पतली रस्सी से गले में बंधा हुआ आम की पतली डाल से संदिग्ध अवस्था में लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में हलचल मच गई। शरीर का आधा निचला पैर का हिस्सा जमीन पर पड़ा हुआ था। और गले में पतली रस्सी बंधी हुई थी। परिजनों ने अज्ञात द्वारा हत्या करके शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की गई है।
सूचना मिलने के बाद सीओ सुरेंद्र सिंह, बीकापुर कोतवाली के उप निरीक्षक जय किशोर अवस्थी, चौरे बाजार पुलिस चौकी प्रभारी जनार्दन सिंह गयासपुर पुलिस चौकी प्रभारी मिथिलेश सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
मृतक के चाचा बैजनाथ ने बताया कि उनका भतीजा किशन कल सोमवार शाम को घर से नित्य क्रिया के लिए निकला था। देर रात तक घर वापस न लौटने पर खोजबीन की जाती रही। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मृतक का मोबाइल भी बंद हो गया था। दूसरे दिन मंगलवार शाम को गांव से कुछ दूरी पर बाग और तालाब के पास शव मिलने की जानकारी हुई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।