IMG 20230721 234719 951 - लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

बीकापुर - अयोध्या

लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

images 47 - लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

बीकापुर_अयोध्या। 

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के पूरे कुमार पाण्डेय का पुरवा कोछा मे युवक की पीटकर हत्या करने वाले रिश्तेदारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना 19 जुलाई की है। यहां जमीनी विवाद को लेकर चाचा व चचेरे भाईयों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस मुकदमा दर्ज करके आरोपितों की तलाश कर रही थी।

IMG 20230721 234719 951 - लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

पुलिस ने बताया कि हत्या की घटना कारित करने वाले वाछिंत अभियुक्तगण व अभियुक्ता को रेलवे क्रासिंग खजुरहट के पास से वांछित अभियुक्तगण वीरेन्दर पाण्डेय पुत्र रामसुख पाण्डेय, मोनू पाण्डेय पुत्र वीरेन्द्र पाण्डेय, विरेन्द्र पाण्डेय की पत्नी निवासीगण पूरे कुमार पाण्डेय का पुरवा कोछा थाना कोतवाली बीकापुर को गिरफ्तार किया गया। हत्या की घटना कारित करने प्रयुक्त समान एक अदद लाठी व एक अदद डण्डा को अभियुक्त के निशानदेही घटनास्थल पर मक्का के खेत से बरामद किया गया।

1689753738082 - लाठी डन्डो से पीटकर युवक की हत्या करने वाले रिश्तेदार गिरफ्तार।

बुधवार की दोपहर घूर गड्ढे की जमीन को लेकर 28 वर्षीय राघवेन्द्र पाण्डेय का विवाद अपने चाचा से हो गया। जिसमें उसके चाचा व चचेरे भाईयों ने गहदाला व लाठी डण्डों से राघवेन्द्र की पिटाई कर दी। जिसको गम्भीरावस्था में सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *