लाइनमैन पर साथियों संग युवती से छेड़छाड़ का आरोप।
सुल्तानपुर_उत्तर प्रदेश।
बेटी से फोन पर बात न करने देने पर प्राइवेट लाइनमैन ने लड़की व उसके परिजनों से गाली गलौज करते हुए पिटाई कर दी। लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी राकेश वर्मा गलिबहा उपकेंद्र से जुड़ कर प्राइवेट लाइनमैन का काम करता है। लाइट बनाने के लिए उसका अगल-बगल के गांवों में आना जाना था।
कोतवाली क्षेत्र निवासी लड़की के पिता ने जयसिंहपुर कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि राकेश वर्मा व अन्य दो लोगों ने लड़की से फोन पर बात न करने देने पर गाली गलौज करते हुए घर पहुंच कर उसकी पिटाई कर दी साथ ही उसकी लड़की से छेड़छाड़ भी की। जयसिंहपुर पुलिस ने एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु की है।