308506827 826884411650622 3745753427948739810 n - लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू

लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू

गोसाईगंज - अयोध्या

लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू|

308506827 826884411650622 3745753427948739810 n - लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू

गोसाईगंज_अयोध्या |
जनपद के ग्रामीण क्षेत्र गोसाईगंज थाना अंतर्गत ठंडी सड़क तेलिया गढ़ इलाके में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जिसमें एक पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी 19 साल की बेटी को पड़ोस के ही रहने वाले मुस्लिम समुदाय के युवक ने अपने परिवार की मदद से अपहरण कर लिया है और अब वह उसका धर्म परिवर्तन कर अपनी बहू बनाने की धमकी दे रहे हैं. पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में यह भी आरोप लगाया है कि घर से जाते समय उनकी बेटी 1 लाख नगद और सोने-चांदी के जेवरात भी लेकर गई है।
पीड़ित पिता की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में आरोपी युवक उसके पिता और 3 भाइयों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लापता लड़की और उसके कथित प्रेमी की तलाश की जा रही है।
गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ठंडी सड़क तेलिया गढ़ निवासी एक पिता ने आरोप लगाया कि उनकी 19 वर्षीय बेटी को घर के पड़ोस में रहने वाले वाहिद के बेटे मेहताब ने बहला फुसला कर उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद उसने अपने तीन अन्य भाइयों और पिता वाहिद की मदद से उनकी 19 वर्षीय बेटी को गायब कर दिया. जिसकी शिकायत लेकर जब वह आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी और उसके परिवार के लोगों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब वह उनकी बेटी को अपने घर की बहू बनाएंगे और उसका धर्म परिवर्तन कराएंगे, जिसके बाद पीड़ित पिता ने तत्काल थाना गोसाईगंज में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने धारा 34, 504, 506, 392,393, 366 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इन दिनों धर्म नगरी अयोध्या में लव जिहाद के अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं. जिसमें 1 दिन पहले ही अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले युवक ने आरोप लगाया था कि मुस्लिम धर्म की एक लड़की ने 11 साल पहले खुद को लावारिस और हिंदू धर्म से जुड़ा बताकर उनसे शादी कर ली थी और अब उसने बताया कि वह हिंदू समुदाय की पूजा नहीं बल्कि मुस्लिम समुदाय की हसीना बानो है. हसीना बानो के परिवार के लोग भी सामने आ गए और लगातार युवक के ऊपर धर्म परिवर्तन करने और सारी संपत्ति को हसीना बानो के नाम करने का दबाव बना रहे हैं. ऐसा न करने पर युवक को जान से मारने की धमकी दी गई. इस मामले में भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी निसार अहमद को गिरफ्तार कर लिया. जबकि युवक की पत्नी के परिवार के लोगों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *