जिले के कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र में लव जिहाद के मामले में गोसाईगंज पुलिस ने मुख्य आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से पुलिस ने लूट के करीब बीस हजार रुपए व आभूषण बरामद किया है। मुस्लिम युवक ने हिंदू लड़की को एक लाख नगद और लाखों के जेवर के साथ लेकर फरार हो गया था।
इतना ही नहीं, आरोपी के परिजनों ने धर्म परिवर्तन कराकर लड़की को बहू बनाने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले में मोहम्मद आफताब और वाहिद को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज किया है, जिसमें बाकी 2 आरोपी अभी फरार हैं।
गोसाईगंज कस्बे के तेलियागढ़ ठंडी सड़क निवासी पिता ने पिता ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई। पिता ने आरोप लगया कि मुस्लिम युवक मेहताब बेटी का धर्म परिवर्तन कर बहू बनाने की धमकी दिया है। शिकायती पत्र में लड़की के पिता ने आरोप लगाया है कि गुरुवार दोपहर 12 बजे पड़ोसी मुस्लिम युवक मोहम्मद मेहताब ने उसकी 19 साल की लड़की को बहला फुसला कर गायब कर दिया।
यही नहीं आरोपी लड़का मेहताब ने सोने की चेन, चांदी का पायल, ब्रेसलेट सहित एक लाख रुपए भी लूट लिया। पिता का आरोप था कि युवक के पिता मोहम्मद वाहिद और भाई मोहम्मद आलम, मोहम्मद आफताब और मोहम्मद आजम ने मिलकर गालियां देते हुए चाकू से लेकर जान से मारने की धमकी दिया। कहा कि हम लड़की को धर्म परिवर्तन करवाकर अपनी बहू बनाएंगे। पुलिस ने पांचों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। शुक्रवार को मोहम्मद आफताब और वाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार को मुख्य आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार मिश्रा ने बताया कि मुख्य आरोपी मेहताब को गिरफ्तार कर पीड़िता को उसके पास से सकुशल बरामद किया है। आरोपी के पास से 20 हजार रुपए नकद और आभूषण बरामद हुए है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Warning: Undefined variable $tags_ids in /home/onlinesa/public_html/wp-content/plugins/accelerated-mobile-pages/classes/class-ampforwp-infinite-scroll.php on line 216