लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुराहट में संचालित एक महाविद्यालय में घर से परीक्षा देने के लिए निकली स्नातक की छात्रा के लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा की मां द्वारा दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा एक गांव निवासी एक आरोपी के विरुद्ध अपहरण करने की धारा में अभियोग पंजीकृत किया है। मां के द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बताया है कि उसकी पुत्री स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा है। 27 जनवरी को सुबह करीब 9 बजे घर से परीक्षा देने के लिए खजुराहट में संचालित एक महाविद्यालय गई थी। लेकिन घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बावजूद कोई सुराग नहीं मिल पा रहा है।
पीड़ित मां द्वारा कोछा मठिया गांव निवासी एक युवक विकास चौहान पर पुत्री को बहका फुसलाकर कहीं भाग ले जाने का आरोप लगाया है। बताया है कि आरोपी भी गांव से लापता है तथा आरोपी का मोबाइल फोन भी बंद आ रहा है। आरोपी के घर पूछने पर उनके परिजनों द्वारा धमकी भी दी गई। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि मामले में धारा 366 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत करके तलाश कराई जा रही है।