रिपोर्ट - डा• शब्बीर भेलसर
- रुदौली कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर उचक्के महीनों से बेखौफ चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इन घटनाओं की पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हासिल हुई है। इसके बावजूद कोतवाली पुलिस अब तक किसी घटना का खुलासा करना तो दूर चोरों की भनक तक नहीं पा सकी है। जिस से नगर के व्यापारियों में दहशत का व्याप्त है।
8 मई ललुवा पुर एजेंसी बाइक लेने गये बरावां गाँव निवासी राम सूरत की बाइक की डिक्की तोड़ कर चोर एक लाख की नकदी लेकर कर फरार हो गये। भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। - 6, मई को नगर के कटरा मोहल्ला स्थिति किला पुलिस चौकी से सटे होलसेल के बड़े व्यापारी ओम नारायण के घर मंगलवार की रात चोरों ने उस समय धावा बोल कर 10,लाख की नकदी व लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया जब वह अपने परिवार के साथ एक शादी में शिरकत करने जनपद श्रावस्ती गये हुए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
- 21,अप्रैल को ठीक रुदौली कोतवाली के सामने रस्तोगी ज्वैलर की दुकान पर दिन दहाड़े जेवर देखने के बहाने चोर 3, लाख रुपए मालियत का झाला चोरी कर फरार हो गये। भुक्त भोगी शोभित कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इन चोरी की घटनाओं में यह समानता रही कि पुलिस को सीसीटीवी फुटेज हासिल हो गयी लेकिन बात मुकदमा दर्ज करने के बाद किसी तरह की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी।
- जिसे लेकर रुदौली नगर के व्यापारियों में काफी रोष व्याप्त है।जिसको लेकर रुदौली नगर के थोक व्यापारी के घर से हुई लाखों की चोरी के मामले का खुलासा न होने से नाराज थोक व्यापारी के मामले को लेकर भाजपा नगर अध्यक्ष, भाजपा नेता सभासद व व्यापार मण्डल अयोध्या के सदस्यों के साथ वरिष्ट पुलिस अधीक्षक से मिलकर रूदौली में हो रही लगातार घटनाओं व इस बड़ी घटना का अब तक खुलासा न होने की शिकायत की।
- रूदौली के व्यवसायी के घर लाखो की चोरी के मामले में एसएसपी से मिला व्यापर मण्डल
- पुलिस ने किया जल्द खुलासे का दावा
- रूदौली नगर के मोहल्ला कटरा के प्रतिष्ठित होलसेल व्यवसायी ओम नारायण के घर 10 लाख की नकदी व लाखों के जेवरात की बड़ी चोरी के मामले में 20 दिन बाद भी चोरों का पुलिस द्वारा सुराग न लगा पाने से परेशान भुक्त भोगी ने रविवार को भाजपा नगर अध्यक्ष शिवराम यज्ञ सैनी,भाजपा नेता सभासद उमा शंकर कसौधन व अयोध्या के व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ एसएसपी योगेन्द्र कुमार से मुलाक़ात की और इस बड़ी वारदात का अब तक खुलासा न होने की शिकायत की।जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने तत्काल सीओ डाॅ0 धर्मेन्द्र यादव व कोत वाल विश्वनाथ यादव से बात कर घटना का जल्द वर्क आउट करने के निर्देश दिये।
- बताते चलें नगर के कटरा मोहल्ला निवासी ओम नारायण कई कम्पनियों की एजेंसी के होल सेलर व्यवसायी 6 मई की रात को अपने परिवार के साथ भिंगा जनपद श्रावस्ती एक शादी समारोह में शिरकत करने गये थे।बुधवार की प्रातः जब वापस घर पहुँचे तो देखा घर का सब सामना बिखरा हुआ है और घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है।अलमारियों के भी सामान बिखरे हुए हैं। जिसमें 10 लाख की नकदी और लाखों के जेवरात गायब थे।सूचना पर मौके पर पहुँचे सीओ डाॅ0 धर्मेन्द्र यादव,कोतवाल विश्वनाथ यादव ने जांच शुरू कर दी। चोरी का खुलासा करने के लिए डाग स्कार्ड को भी बुला या था।जो मकान से थोड़े फासले पर पड़ा घर का एक चिमटा मुंह में दबा लाया था और घर से चोरों की एक लुंगी बरामद हुई थी।परन्तु रूदौली कोतवाली पुलिस अबतक इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा कर पाने में असफल रही।
- क्षेत्राधिकारी डॉ0 धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय से वार्ता हुई है इस मामले में पुलिस कई एंगिल से जाँच कर रही है जल्द ही चोरी की इस घटना का खुलासा किया जायेगा।