लखनऊ में बाहरी मरीज़ों की भर्ती पर रोक के बावजूद भी ज़िला अस्पताल के चिकित्सक मरीज़ो को कर रहे है रिफर।

भेलसर - अयोध्या

PicsArt 04 20 10.23.45 - लखनऊ में बाहरी मरीज़ों की भर्ती पर रोक के बावजूद भी ज़िला अस्पताल के चिकित्सक मरीज़ो को कर रहे है रिफर।

  • लखनऊ में बाहरी मरीज़ों की भर्ती पर रोक के बावजूद भी ज़िला अस्पताल के चिकित्सक मरीज़ो को कर रहे है रिफर।
  • पीड़ित के परिजनों ने ज़िलाधिकारी से की कार्यवाही की मांग

✍एडवोकेट अब्दुल जब्बार, भेलसर

  • उच्च अधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए जिला अस्पताल के ज़िम्मेदार डॉक्टरों द्वारा मरीजों को लखनऊ ट्रामा सेंटर व मेडिकल कालेज रिफर कर उनका वक़्त व पैसा बर्बाद किया जा रहा है।जबकि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लखनऊ में बाहरी मरीजों की भर्ती नही ली जा रही है।ऐसा ही एक ताज़ा मामला सामने आया है।
  • रूदौली के मोहल्ला कटरा निवासी अब्दुल रहमान की हालत सीरियस होने पर उन्हें उनके परिजन 108 एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रूदौली ले गए।जहाँ सीएचसी की चिकित्सक अंजू जायसवाल ने प्रथम उपचार कर उनको ज़िला अस्पताल अयोध्या रिफर कर दिया। जहाँ चिकित्सक ने मरीज़ की हालत देख कर भी भर्ती कर इलाज न कर यह जानते हुए भी की लखनऊ में बाहरी मरीजों की भर्ती पर रोक है। खानापूर्ति कर फौरन मेडिकल कालेज लखनऊ रिफर कर दिया गया।
  • लखनऊ पहुंचे पर मरीज़ व परिजनों को उस वक्त सख्त मुसीबतों का सामना करना पड़ा जब किसी भी अस्पताल वालों ने मरीज़ की हालत पर रहम नही खाया।परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन किसी ने एक न सुनी सभी यह कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया कि बाहरी मरीजों की भर्ती पर रोक है। अब सवाल यह है कि अगर लखनऊ में बाहर के मरीजों की भर्ती पर रोक है तो ज़िला अस्पताल के जिम्मेदारों को भी इसकी जानकारी होना चाहिए।मरीज की हालत नाजुक देख ज़िला अस्पताल के जिम्मेदारों को जिले पर ही ऐसे मरीजों की भर्ती कर पर्याप्त इलाज करना चाहिए।
  • कोरोना वायरस के अलावा हर जगह तमाम लोग गम्भीर बीमारियों से पीड़ित है क्या अन्य मरीजों की जान की क़ीमत कुछ भी नही है।आखिर जिले पर बैठे अधिकारी क्यों आम मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर अपनी ज़िम्मेदारी से भाग कर अनावश्यक मरीजों को रिफर कर उनके परिजनों का वक़्त व पैसा बर्बाद कर रहे है।
  • पीड़ित मरीज़ के परिजनों ने ज़िलाधिकारी अयोध्या से जब तक लखनऊ में बाहरी मरीज़ों की भर्ती पर रोक नही हट जाती है तब तक ज़िला अस्पताल से मरीजों को रिफर करने पर रोक लगाने व इस मामले में दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *