लखनऊ में डीजी हेल्थ की गाड़ी से लिफ्ट मांगकर बुरा फंस गया परिवहन विभाग का सिपाही,अयोध्या आरटीओ ने किया निलंबित |
डीजी हेल्थ की गाड़ी से लिफ्ट मांगकर परिवहन विभाग का सिपाही बुरी तरह से फंस गया। सिपाही पर बीच रास्ते वाहनों की चेकिंग करते हुए वसूली का आरोप लगा है। इसका वीडियो वायरल हुआ और सिपाही ओम प्रकाश को अयोध्या के आरटीओ संजय सिंंह ने शुरूआती जांच में दोषी मानकर निलंबित करते हुए पूरे मामले की जांच बाराबंकी एआरटीओ प्रशासन अंकिता शुक्ला को सौंप दी।
जांच की रिपोर्ट तीन दिनों के भीतर अयोध्या आरटीओ को सौंपी जाएगी। गौरतलब हो कि डीजी हेल्थ की गाड़ी से सिपाही का वसूली करते हुए वीडियो वायरल होने की खबर प्रकाशित होने पर सिपाही को तलब किया गया था।वहीं निलंबित सिपाही ने गुरुवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय आकर उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद को अपना बयान दर्ज कराया।
सिपाही ओम प्रकाश ने बताया कि वह तीन जुलाई से छुट्टी पर था। उसी रात अयोध्या से लखनऊ अपने भांजे को मेडिकल कालेज में भर्ती कराकर अयोध्या वापस जाने के लिए पालीटेक्निक चौराहे पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था। इस दौरान सिद्धार्थनगर अस्पताल से संबद्ध डीजी हेल्थ की टाटा सूमो वहां से गुजरी और मैंने गाड़ी के ड्राइवर से लिफ्ट मांग लिया।