रौज़ागांव चीनी मिल ने विद्यालय में किया निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
450 क्षेत्र वासियो ने शिविर का उठाया लाभ
✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या
विकास खण्ड रुदौली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गनौली में बलरामपुर फाउंडेशन द्दारा एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का अयोजन रौज़ागांव चीनी मिल के अधिकारियों द्दारा अयोजित किया गया।
शिविर का उद्धघाटन अपरजिलाधिकारी अयोध्या डाक्टर संतोष कुमार ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर व् दीप प्रज्वलित कर फीता काटकर किया।इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं सुमन,करिश्मा,आसमां,नन्दिनी पांडे व रानी शुक्ला ने स्वागत गीत एंव प्रेरणा गीत गाकर अतिथियों का सवागत किया।विद्यालय के प्रधानाध्यापक अकील अहमद के अनुरोध पर चिलवल के पौधे विद्यालय परिसर में लगवाए गए।
अपरजिलाधिकारी संतोष कुमार,तहसीलदार प्रज्ञा सिंह व चीनी मिल के सीजीएम ने विद्यालय में छात्राओं द्दारा बनाई गई रंगोली का भी अवलोकन किया बनाई गई रंगोली से प्रसन्न होकर छात्राओं को तीनों लोगों ने नगद पुरस्कार दिया।वहीं फैक्ट्री मैनेजर द्दारा छात्राओं को रैपिडेक्स इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के पांच सेट प्रदान किये गए।
आयोजित शिविर में सामरा हास्पिटल लखनऊ के नेत्र रोग विशेषज्ञ,स्त्री रोग विशेषज्ञ,जनरलफिजिशियन,अर्थोपेडिशियन फिजियोथेरेपी व पैथालोजी विभाग द्दारा शिविर में आए लगभग 450 रोगियों का परीक्षण किया गया और निशुल्क अवषधियां भी उपलब्ध कराई गई।इस अवसर पर डॉ0 समर अब्बास,डॉ0 मुकेश कालरा,डॉ0 माहा काज़िम,डॉ0 अहलांम काज़िम,डॉ0 मेरज कुमार,डॉ0 मो0 हसन,डॉ0 इरफ़ान,प्रधान संघ के प्रदेश सचिव मो0 आरिफ,निष्काम गुप्ता,इक़बाल सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह,मुकेश मित्तल,पंकज शाही,हरदयाल सिंह,कमल कौशिक,राजीव श्रीवास्तव,अभय बाजपेयी,अनिल शुक्ला, उपेन्द्र पाठक,अजीत राय, डॉ0 नज़ीर अब्बास,अजय पाण्डेय सहिंत रौज़ागांव चीनी मिल के अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी मौजूद रहे।