एक तरफ कुआं दूसरी तरफ खाई कोरोना के भय से जिंदगी से जद्दोजहद कर रहे हैं मुसाफिर। माल से भरे ट्रकों के ऊपर, रोडवेज बसों के ऊपर, घरेलू गैस सिलेंडर से भरी एलपीजी ट्रक के ऊपर अपने घरों को जा रहे मुसाफिर।
दिल्ली व अन्य प्रांतों के लोग जान हथेली पर रखकर कर रहे सफर। रिक्शे से चलकर दिल्ली से पहुंचा एक युवक। जा रहा है बिहार।
तहसीन पुर टोल प्लाजा पर रौनाही थाने में तैनात उप निरीक्षक मोहम्मद अमीन व उप निरीक्षक रमेश कुमार ने दिखाई गरीबों के प्रति मानवता की मिसाल राहगीरों को फल व लंच पैकेट देकर की सहायता ऐसी विषम परिस्थितियों में राहगीरों को मदद करने में लगा है प्रशासन।