रौजागांव चीनी मिल मालिक के ईकलौते पुत्र के आकस्मिक निधन से पूरे जिले में शोक की लहर कि ज्ञात हो कि विवेक सरावगी इस समय पूरे ग्रुप की कमान संभाले हुए हैं । विवेक सरावगी के इकलौते पुत्र तथा बलरामपुर चीनी मिल समूह के उत्तराधिकारी करण सरावगी जो बैंगलोर में रहकर रेंजर एपोरल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर व चेयरपर्सन के रूप में संचालन कर रहे थे।
बैंगलोर में एक नई फैक्ट्री का निर्माण चल रहा था जिसके विजिट के लिए गुरुवार के दिन में करण सरावगी पहुंचे थे वहीं पर निरीक्षण के दौरान ऊंचाई से अचानक पैर फिसलने से करण सरावगी नीचे गिर गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बलराम पुर चीनी मिल समूह के पास मिझौरा सहित दस चीनी मिलें पांच पॉवर प्लांट तथा तीन डिस्टलरी प्लांट हैं करन सरावगी की आकस्मिक मृत्यु की सूचना पर हजारों की संख्या में कर्मचारियों ने सभी यूनिटों पर एकत्रित होकर शोक सभा के दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से शक्ति देने की प्रार्थना की तथा साथ खड़े रहने का वादा किया है।
बीसीएम के अधिशासी अध्यक्ष मधुकर मिश्र ने शोक सभा में कर्मचारियों को सांत्वना देते हुए इस दुख की घड़ी में सभी को साथ खड़े रहने को कहा तथा सभी ने मिलकर दिवंगत आत्मा के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
रौजागांव चीनी मिल में आयोजित शोक सभा में सी जी एम निश्काम गुप्ता, वी के यादव , जितेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अजय सिंह बघेल, हरदयाल सिंह, विकास सिंह, विजेंद्र कांत सिंह, सूरज मिश्रा, अनिल शुक्ला, अजीत राय, प्रमोद विजय शंकर, घनश्याम गुप्ता आदि ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए आत्मा की शान्ति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी ।
गन्ना निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि मालिक करन सरावगी की कल बैंगलोर में परिवारी जनों व रिश्ते दरों की उपस्थिति में अंत्येष्टि कर दी गई ।