images 1 10 - रौजागांव ओवर ब्रिज पर LPG टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग।

रौजागांव ओवर ब्रिज पर LPG टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रौजागांव ओवर ब्रिज पर LPG टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग।

images 16 - रौजागांव ओवर ब्रिज पर LPG टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग।

अयोध्या।

लखनऊ हाईवे पर रौजागांव ओवर ब्रिज पर एक गैस टैंकर में रिसाव के चलते रविवार की भोर लगभग साढ़े चार बजे आग लग गई। मौके की नजाकत को देखते हुए हाईवे पर वाहनों का आवागमन रोकना पड़ा और फायर टेंडर को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। वहीं मुख्यालय से फोम टेंडर भेज आग पर काबू पाया गया है। हालांकि गैस का रिसाव अभी जारी है। मामले में अग्रिम कार्रवाई के लिए सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार मथुरा गैस प्लांट से एक एलपीजी गैस टैंकर कैप्सूल अयोध्या होते हुए नेपाल जा रहा था। हाईवे पर गैस टैंकर कैप्सूल एमएच 46 एच 5057 में गैस का रिसाव होने लगा। बरसात के बावजूद जैसे ही गैस टैंकर कैप्सूल रौजागांव के ओवरब्रिज पर चढ़ा कि उसमें आग लग गई। वाहन का चालक राम हरिद्वार पुत्र कन्हैयालाल मौके से किनारे होकर और मामले की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को सूचित किया गया और पुलिस के अधिकारी व जवान मौके पर पहुंच आवागमन को नियंत्रित करने में जुट गए।

images 1 10 - रौजागांव ओवर ब्रिज पर LPG टैंकर में गैस रिसाव से लगी आग।

वहीं ओवरब्रिज से आवागमन को रोक दिया गया और रुदौली के फायर टेंडर ने आग पर काबू पाने की कवायद शुरू की। अपेक्षित सफलता न मिलने पर फायर सेंटर बाराबंकी के रामसनेही घाट, सोहावल और मुख्यालय सूचना दी गई तो आसपास के फायर टेंडर भी मौके पर पहुंच गए। साथ ही मुख्यालय से फोम टेंडर समेत तीन फायर टेंडर मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद फोम टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया।

सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है। सूचना आईओसी के अधिकारियों को दी गई है। रौजागांव ओवरब्रिज पर एलपीजी गैस टैंकर कैप्सूल में गैस रिसाव के चलते लगी आग के मामले में अग्निशमन और पुलिस के अधिकारी कैप्सूल में धमाके की आशंका को लेकर हलकान रहे। जिसके चलते हाईवे के दोनों लेन पर वाहनों को दूरी पर ही रोक दिया गया।हालांकि कैप्सूल से गैस का रिसाव अभी जारी है। वहीं रूट डायवर्ट कर वाहनों का आवागमन शुरू करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *