Desh Bachao movement - रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ के आंदोलन को संतों ने दिया समर्थन।

रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ के आंदोलन को संतों ने दिया समर्थन।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ के आंदोलन को संतों ने दिया समर्थन,संतो के मध्य हुआ धर्म सेना का जनसंपर्क अभियान।
Desh Bachao movement - रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ के आंदोलन को संतों ने दिया समर्थन।
अयोध्या।
अयोध्या रोहिंग्या हटाओ देश बचाओ की मांग को लेकर धर्म सेवा के बैनर तले विभिन्न हिंदूवादी संगठनों द्वारा संतों से जनसंपर्क कर उनसे समर्थन मांगा गया। धर्म सेना प्रमुख संतोष दुबे एवं हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा विजय राघव मंदिर के महामंडलेश्वर नरसिंह दास जी महाराज सरयू भवन के महंत बालक रामदास जी महाराज राम वैदेही मंदिर के महंत राम प्रकाश दास जी महाराज शांति मुनि आश्रम के महंत प्रेम दास जी महाराज भगवत विद्यापीठ के महंत नव्या नया आचार्य श्री तुलसीदास जी महाराज एवं साकेत भवन के महंत सीताराम दास जी महाराज तथा परमहंस समाधि के संरक्षक समाजसेवी नारायण मिश्रा से संपर्क कर उनसे समर्थन मांगा गया। सभी संत महंतों द्वारा एक स्वर में कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
विजय राघव मंदिर के महंत नरसिंह दास जी महाराज ने कहा यह समय की आवश्यकता है कि रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों को देश से बाहर किया जाए।
साकेत भवन के महंत सीताराम दास जी महाराज ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की दैनिक स्थिति को देखते हुए भारत सरकार को कठोर कदम उठाने चाहिए।
राम वैदेही मंदिर के महंत राम प्रकाश दास जी महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ अमानवीय अत्याचार पैर दुख प्रकट किया और कहा कि हिंदुओं को एकजुट होना ही पड़ेगा।
संतों से संपर्क करने वाले प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से विजय तिवारी, दिग्विजय पांडेय, रामकिशोर दास, राम शरण दास, उत्तम दास इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *