रोडवेज बस से दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर, तीनों के चालक गम्भीर घायल।
अयोध्या।
अयोध्या लखनऊ – गोरखपुर फोरलेन स्थित भेलसर फ्लाईओवर के ढाल पर हैदरगढ़ डिपो की बस से, दो पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतना भीषण था कि दोनों पिकअप टक्कर के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिसके अंदर ड्राइवर फंस गए। बस चालक भी गम्भीर रूप से घायल होकर केबिन में फंस गया। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे, भेलसर चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी अपने हमराहियों व स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को काफी मशक्कत के बाद उनके वाहनों से निकालकर जिला अस्पताल भिजवाया।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार शाम करीब 3.30 बजे के आसपास अयोध्या से लखनऊ की ओर जा रही, विपरीत दिशा में दो पिकअप को लखनऊ से अयोध्या को जा रही रोडवेज बस की भेलसर ओवर ब्रिज के उतरते ही आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना भयंकर था कि दोनो पिकअप सहित रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो दोनों पिकअप के ड्राइवर की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है ।
चौकी प्रभारी मनीष चतुर्वेदी ने बताया की विपरीत दिशा से दोनों पिकअप आ रही थी कि भेलसर ओवर ब्रिज से कुछ दूरी पर हैदरगढ़ डिपो की रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर हो गई है। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। गाड़ियों को क्रेन की मदद से रोड से खाली करवाया गया। यातायात सुचारू रूप से चालू है।