रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट, एआरएम से शिकायत।
अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र में रोडवेज बस चालक के साथ खजुराहट में मारपीट का मामला सामने आया है। बस चालक ने एआरएम सहित संगठन में इसकी शिकायत की है। रोडवेज प्रशासन इसको लेकर पुलिस और परिवहन विभाग के संपर्क में है। लोहिया सेवा की बस यूपी (42AT8391) के बस चालक अरुण कुमार पांडे ने बताया कि खजुराहट में बस चालक को कुछ लोगों ने मारा। यह लोग एक ट्रेवैल एजेंसी की बस से जुड़े बताए गए हैं। विभाग के लोगों का कहना है कि इस रूट पर आए दिन ऐसी घटना होती है। यह लोग उस रूट पर सरकारी बसों का संचालन बाधित करना चाहते हैं। चर्चा यहां तक पहुंच चुकी है कि इस रूट पर रोडवेज बसें बंद कर दी जाए या फिर प्राइवेट बस सेवा, लेकिन इसमें हस्तक्षेप खादी के भी होने की चर्चा है।
घटना की शिकायत सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक से की गई है। लेकिन कार्रवाई न होने पर कर्मचारियों में नाराजगी है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक आदित्य प्रकाश का कहना है कि जानकारी मिली है। घटना को लेकर पुलिस विभाग और एआरटीओ को पत्र लिखा जा रहा है। कार्रवाई कराई जाएगी।