अयोध्या जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार जुबेरगंज के पास मंगलवार की सुबह में बालू लाद कर आ रही, ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से आ रही, चारबाग डिपो की बस ने टक्कर मार कर दी। टक्कर से ट्रैक्टर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए, ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां उसकी मौत हो गई। चालक की शिनाख्त विनोद कुमार सिंह (40) वर्ष (पुत्र) प्रेमनाथ सिंह निवासी बेउंदा गोंडा के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर छानबीन कराई जा रही है। मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराया जा रहा है, तहरीर मिलने पर केस पंजीकृत किया जाएगा।